जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खरसावां प्रखंड क्षेत्र के तेलाईडीह पंचायत अंतर्गत तेलाईडीह टोला बोरासाई में जिला अनाबद्ध निधि के तहत 41 लाख 74 हजार 5 सौ रुपए से बनने वाली गार्डवाल एवं आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक दशरथ गागराई समाजसेवी बासंती गागराई ने विधिवत नारियल फोड़कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर किया।
मालुम हो कि ग्रामीणों की काफी पुरानी मांगे थी।जो विधायक दशरथ गागराई ने ग्रामीणों की समस्या को संज्ञान में लेकर अपने प्रयास से ग्रामीणों की मांग पुरा किया। साथ ही ग्रामीणों ने काफी ग्रमजोशी के साथ विधायक दशरथ गागराई का गाजे बाजे के साथ स्वागत किया।
मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि क्षेत्र में चौमुखी विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि खासकर बारिश के समय ग्रामीणों को काफी परेशानियों की सामना करना पड़ा है। पुलिया और गार्डवाल के निर्माण होने से लोगों को काफी सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि वे अंतिम गांव का विकास करना चाहते हैं। उन्होंने लोगों को भी विकास कार्य में सहयोग करने की अपील की।
इस दौरान मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई, समाजसेवी बासंती गागराई, विधायक प्रतिनिधि अनुप सिंह देव, अर्जुन गोप, अखबर जिया, धनु मुखी, राजु खान, अमरेश महतो, घनश्याम प्रधान, कुंभ किशोर प्रधान, कान्हु प्रधान, जगन्नाथ गोप, दिनेश प्रधान, आदि उपस्थित थे।