होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

कुचाई के जोबाजंजीर तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, दिवाना क्लब लेप्सो बना विजेता, खेल से होता है शारीरिक व मानसिक विकास -विधायक

By Goutam

Published on:

 

फुटबॉल प्रतियोगिता

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षाबंधन की शुभ अवसर पर नव युवक संघ के तत्वावधान में कुचाई के जोबाजंजीर गांव में कोल्हान के 64 टीमों के बीच तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के फाईनल मैच में मिस्टी फुटबॉल क्लब सरायकेला की टीम को कडे मुकाबले में हरा कर दिवाना क्लब लेप्सो की टीम विजेता बना।

पुरस्कार वितरण समारोह में पहुंचे स्थानीय विधायक दशरथ गागराई,जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा समेत अन्य अतिथियों ने पहले से आठवें स्थान पर रहे खिलाडियों को पुरस्कृत किया। विजेता दिवाना क्लब लेप्सो (कुचाई) की टीम को 90 हजार, उप विजेता मिस्टी फुटबॉल क्लब सरायकेला की टीम को 65 हजार रुपये, तीसरे स्थान पर रहे एनवाईएस जोबाजंजीर की टीम को 35 हजार व चोथे स्थान पर रहे हेसाडीह की टीम को 20 हजार रुपये के नगदी राशि दे कर पुरस्कृत किया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह में विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खेल व खिलाड़ियों का विकास राज्य सरकार के प्राथमिकताओं में शामिल है। राज्य सरकार ने कई खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति करने का कार्य किया है। गागराई ने कहा कि खेल से शारिरीक व मानसिक दोनों का विकास होता है। व्यक्तिगत स्तर पर खेल के विकास के लिये लगातार कार्य कर रहे हैं।

विद्धायक दशरथ गागराई ने कहा कि वह स्वयं भी एक राष्ट्रीय स्तर के साइक्लिस्ट रहे हैं। इस कारण खेल की महत्ता को समझते हैं। जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने खिलाड़ियों से लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की अपील की. खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में भी अपना करियर बना सकते हैं। उन्होंने खिलाडियों को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।

मौके पर समाजसेवी बासंती गागराई, भरत सिंह मुंडा, अजय सामड, करम सिंह मुंडा, राहुल सोय, मुन्ना सोय आदि उपस्थित थे।

 

---Advertisement---

Leave a Comment