जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खरसावां में जिला परिषद मद से करीब 1 करोड 15, लाख 52 हजार की लागत से खरसावां बस स्टैंड का निर्माण होगा। गुरूवार को जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिला परिषद सदस्य कालीचरण बानरा, जिला परिषद सदस्य सावित्री बानरा ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर और शिलापट का अनावरण कर शिलान्यास किया।
खरसावां शहरी क्षेत्र में 94‐34 लाख की लागत से बस स्टैंड का निर्माण होगा। जबकि 21,18 हजार की लागत से बस स्टैंड की चारदिवारी एवं बस स्टैंड के प्रवेश और निकासी द्वार का निर्माण होगा। मौके पर सोनाराम बोदरा ने कहा कि बस स्टैंड आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी। यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है।
उन्होंने कहा कि यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय हाल की व्यवस्था की जाएगी। इसके अतिरिक्त बस स्टैंड में पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग अत्याधुनिक शौचालय का निर्माण कराया जाएगा।
बस स्टैंड के शिलान्यास में मुख्य रूप से जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, प्रखंड प्रमुख मनेंद्र जामुदा, जिप कालीचरण बानरा, जिप सावित्री बानरा, अनूप सिंहदेव, पंसस अमर सिंह हांसदा, लाल सिंह सोय, नयन नायक, सुदीप घोडाई, विक्की सोय, जितेन घोड़ाई, ललन तिवारी आदि ग्रामीण उपस्थित थे।