जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खरसावां प्रखंड क्षेत्र के लोसोदिकी गांव में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सर्प की देवी मां मनसा की पूजा की गई। पूजा अर्चना के बाद भक्तों ने उपवास रखकर विधि विधान के साथ मां मनसा की जयकार करते हुए नंगे पांव अंगारों पर चलकर आस्था दिखाई। भक्तों ने परंपरा के तहत अपने नन्हें बच्चों को भी अंगारों पर चलवाया और मंगल कामना की भक्तों में बच्चों से लेकर महिला पुरुष में हर आयु वर्ग के लोग शामिल हुए ऐसा करने पर माता की कृपा भक्तों पर हमेशा बनी रहती है।
वहीं विधायक दशरथ गागराई समाजसेवी बासंती गागराई ने अपने पैतृक गांव लासोदिकी पहुंचकर मां मनसा की पूजा अर्चना कर माथा टेका साथ ही गांव और क्षेत्र की सुख शांति और समृद्धि के लिए मंगल कामना की मौके पर विधायक ने कहा कि देवी मनसा शक्ति की प्रतीक है। व अपने भक्तों की सभी संकटों से सुरक्षा प्रदान करती है। मनसा देवी की पूजा भक्ति भाव एवं आस्था के साथ करते हैं। जिससे क्षेत्र व परिवार में किसी प्रकार से कोई बाधित ना हो एवं सुख शांति और समृद्धि से जीवन आगे बढ़े व माता की आशीर्वाद हमेशा बनी रहे।
इस दौरान मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई, समाजसेवी बासंती गागराई, धर्मेंद्र कुमार मुंडा, अजय सामाड, रानी बानरा समेत गांव के महिला पुरूष उपस्थित थे।