जनसंवाद, जमशेदपुर: श्री श्री चित्रगुप्त समिति टेल्को के द्वारा रविवार को लेबर ब्यूरो गोलचक्कर, टेल्को में मूर्ति विसर्जन के उपलक्ष्य में सेवा शिविर लगाया गया इस सेवा शिविर में जितने भी मूर्ति विसर्जन दर्शक एवं राहगीर में शरबत, पानी,बिस्कुट एवं इत्यादि वितरण किया गयाl साथ ही साथ देश के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गईl इस दौरान विसर्जन में जाने वाले राहगीर एवं सभी पंडाल के अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्यों द्वारा भी श्रद्धासुमन अर्पित किए गयाl
इस वितरण कार्यक्रम में मनोज सिन्हा (जिला अध्यक्ष), बसंत श्रीवास्तव, सुबोध श्रीवास्तव, दिवाकर सिन्हा, अनूप रंजन, कल्याणी शरण, रुपेश कटरियार, प्रदीप श्रीवास्तव, राकेश कुमार, राजीव शरण, रजनीकांत, अजय दास, अरुण श्रीवास्तव, राकेश कुमार श्रीवास्तव, मुकेश दास, संदीप सिन्हा, मनोज श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, रुपेश कुमार सिन्हा, गोपाल प्रसाद, सुनील सिन्हा, मनोज प्रसाद, संतोष श्रीवास्तव, विकास सिन्हा, सुजीता शरण, रितेश शरण, हेमलता शरण, नूतन सिन्हा,एवं अन्य चित्रांश परिवार टेल्को के लोग सम्मिलित हुएl