होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

रघुवर ने किया 25 वर्षों में पूर्वी की जनता का हाल बेहाल: आलोक शर्मा

By Goutam

Published on:

 

आलोक शर्मा

---Advertisement---

444146176_856578976490199_182231
sachdeva
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, जमशेदपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह राष्ट्रीय सचिव ने मंगलवार को कैनेलाईट होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि रघुवर दास ने की कार्यशैली आज सबको पता है, 25 साल से चुनाव में लुभावने वादे लेकिन किया कुछ भी नहीं. ना मालिकाना दिला पाए, ना कोई नई कंपनी खुलवा पाए. यहां तक की जो कंपनियां चल रही थी वो भी या तो बंद हो गई या फिर शहर से बाहर चली गई. मजदूर संड़क पर आ गए और स्वंयभू मजदूरों के मसीहा रघुवर दास मूकदर्शक बने रहे. रघुवर दास ने कितने पतंग उड़ाए यह तो नहीं जानता लेकिन वे हाथी उड़ाने के माहिर खिलाड़ी है. पूरा झारखंड प्रदेश ऱघुवर दास के हाथी उड़ाने की कला से परिचित है. मोमेंटम झारखंड से झारखंड को कुछ भी नहीं मिला लेकिन राज्य का खजाना ङाथी उड़ाने में खाली कर दिए.

उन्होंने कहा कि अगर पूर्वी जमशेदपुर से हमारे कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार डॉ. अजय कुमार जीतें तो हम मालिकाना हक का सपना पूरा करने की कोशिश करेंगे. बंद कंपनियों को खुलवाने के लिए प्रयास करेंगे, ताकि जमशेदपुर में लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो. लोगों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए बेहतर प्रयास किए जाएगें.

आलोक शर्मा ने कहा कि मालिकाना हक-जो अभी सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है, हमारी सरकार अगर दोबारा बनी तो हम न केवल जमशेदुर शहर के लिए बल्कि रांची, धनबाद, बोकारो जैसे शहरों के लिए एक सर्वेक्षण करेंगे, जहां मालिकाना हक का मुद्दा सबसे बड़ा मुद्दा बन के खड़ा है. उन्होंने कहा कि हम लोगों के लिए उचित कानूनी समाधान के साथ मालिकाना हक मुद्दे पर राज्य विधानसभा में एक अध्यादेश पारित करने का प्रयास करेंगे, ताकि लोगों को स्थाई समाधान मिल सके.

आलोक शर्मा ने कहा कि 15 सीएम मॉडल स्कूल- पूर्वी जमशेदपुर के सभी गरीब और जरूरत मंद छात्र जो निजी स्कूलों की फीस वहन करने में असमर्थ हैं, उन्हें अब ऐसे स्कूलों का लाभ मिलेगा, जहां सभी छात्रों को अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाया जाएगा. तथा हम सहायता कोष बनाएंगे, जिससे आर्थिक रुप से कमजोर अभिभावकों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी ताकि वे स्कूल की फीस भर सके.

उन्होंने कहा कि जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र में विभिन्न कंपनियों को खोलने की कोशिश डॉ अजय कुमार द्वारा किया जाएगा. जितनी भी कंपनियां बंद हुई हैं, वह उचित कदम उठाएंगे ताकि इन कंपनियों के कर्मचारियों को न्याय मिल सके. हमारी कोशिश होगी कि टाटा स्टील इन कंपनियों को अपने अधीन कर दोबारा शुरुआत करने की कोशिश करे. अब ये महज एक इत्तेफाक है या कुछ और कि झारखण्ड के रघुवर दास पहली बार 1995 में पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित होते हैं और 177 एकड़ जमीन में फैली विशाल केबल कंपनी बंद हो जाती है. टायो रोल्स और टाटा एग्रिको 2016 में बंद हो गई. Tata Hitachi- 2016 फिर एक संयोग या अपशगुन हुआ की पूर्वी क्षेत्र से टाटा हिटाची जमशेदुर से खड़गपुर शिफ्ट हो गई, कितने कर्मचारियों की नौकरी खतरे में पड़ गई.

जमशेदपुर पूर्वी की जनता ये सवाल पूछ रही है कि रघुवर दास ने क्यों कदम नहीं उठाये. हर चुनाव में रघुवर दास इन्हें मुद्दो पर चुनाव लड़ते आ रहे हैं, पर किया कुछ नहीं.

आलोक शर्मा ने कहा आप लोग तो जानते हैं डॉक्टर अजय को, गुंडागर्दी ख़त्म करने में माहिर हैं. एक परिवार की गुंडागर्दी 25 साल से चल रही है..अब ख़तम होगा.

याद रखिये!. डॉ. अजय के घर आएंगे तो चाय बिस्किट मिलेगा और होगा काम लेकिन ‘राज..पाल’ के घर अगर जाएंगे तो क्या मिलेगा? लात, घूसे और थाकन……

आलोक शर्मा ने कहा कि झारखंड सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया. इस योजना में महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये की राशि मिलती थी, जिसे बढ़ाकर 2500 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है. इस योजना के तहत अभी 18 से 50 वर्ष की करीब 50 लाख महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जा रही है. अब तक तीन किस्तों की राशि उनके बैंक खातों में भेजी जा चुकी है. दिसंबर महीने से उन्हें बढ़ी हुई राशि का लाभ दिया जाएगा. इस प्रकार उन्हें सालाना 12 हजार रुपए के बदले अब 30 हजार दिए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि झारखंड में गरीब स्वर्णों यथा अनारक्षित वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को अब 10 फीसदी आरक्षण का लाभ मिलेगा. वहीं जमशेदपुर में एससी, एसटी और पिछड़ा वर्ग के जाति प्रमाण पत्र मिलना अब आसान, जनता के लिए वरदान.

 

---Advertisement---

Related Post

Leave a Comment