जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): नवनिर्वाचित विधायक दशरथ गागराई की हैट्रिक जीत की खुशी में बुधवार को कुचाई प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र में बसे रोलाहातु पंचायत में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मुंडा के नेतृत्व में विजय जुलूस निकाली गई। विजय जुलूस रोलाहातु पंचायत के जोंबरो पुनिसीर बजार में विजय जुलूस निकाली गई। जिसमें रोलाहातु पंचायत के तमाम कार्यकर्ता व ग्रामीणों ने आदिवासी रिती रिवाज से विधायक दशरथ गागराई व समाजसेवी बासंती गागराई का गरम जोशी के साथ भव्य स्वागत किया गया।
मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खरसावां विधानसभा की जनता ने जिस विश्वास के साथ मुझे तीसरी बार विधानसभा भेजने का काम किया है। मैं इस विश्वास को टूटने नहीं दूंगा। यही संकल्प है। हमारा की खरसावां विधानसभा के साथ रोलाहातु पंचायत के कोने-कोने गांवों का सर्वांगीण विकास होगा। उन्होंने कहा कि खरसावां विधानसभा के सभी जनता के हर सुख दुख में हमेशा मेरा सहयोग रहेगा। साथ ही लोगों की हर समस्या का समाधान करने के लिए आपके भाई दशरथ गागराई आपके साथ है।
इस दौरान मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई समाजसेवी बासंती गागराई प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मुंडा मुखिया शास्त्री सांगा भोंज सांगा दशरथ उरांव मेरियम नाग लखीराम मुंडा राहुल सोय जोन पुरती आदि उपस्थित थे।