जनसंवाद, जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने शनिवार को मानगो के कई इलाकों का भ्रमण किया. उनसे इलाके के लोगों ने शिकायत की कि मानगो पेयजल परियजोना से पानी नहीं मिल रहा है. कुमरुम बस्ती, हलधर अपार्टमेंट इनमें प्रमुख है. इस बारे में श्री राय ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता से फोन पर बात की और उनसे कहा कि यह शर्म की बात है कि 100 करोड़ से अधिक रुपये खर्च करके मानगो पेयजल परियोजना बनी लेकिन लोगों के घरों में पानी ही नहीं जा रहा है. इस पर कार्यपालक अभियंता का कहना था कि इंटकवेल में ही खराबी है.
उधर, जब श्री राय ने नगर निगम में बात की तो अधिकारियों ने उन्हें बताया कि पानी चढ़ाने के लिए जो पंप लगे हैं, वही खराब हो जाते हैं, जल जाते हैं. श्री राय ने उनसे कहा कि पिछली बैठक में ही उन्होंने (श्री राय ने) निर्देशित किया था कि सभी टंकियों के लिए एक अतिरिक्त पंप खरीद कर रखें ताकि पंप खराब होने से पानी आपूर्ति बाधित ना हो. उनसे श्री राय ने कहा कि वह सोमवार और मंगलवार को मानगो पेयजल परियजना का एक-एक इंच घूम-घूम कर देखेंगे.
श्री राय ने बेहद कड़े शब्दों में कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि पेयजल स्वच्छता विभाग के जो अधिकारी हैं, उनकी लापरवाही के कारण ही मानगो पेयजल परियोजना का लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आप कमियां बताएं, वह उसे दूर करवाएंगे लेकिन आपको इन समस्याओं का समाधान गंभीरतापूर्वक करना ही होगा.