जनसंवाद, जमशेदपुर: KYCA क्लब द्वारा आयोजित क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम में पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता शामिल हुएl इस अवसर पर उन्होंने सभी को आने क्रिसमस की शुभकामनायें दीl
इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए बन्ना गुप्ता ने कहा कि प्रभु ईसा मसीह ने प्रेम का संदेश दिया हैंl उन्होंने स्वयं कष्ट उठाया लेकिन सबको करुणा और दया का पाठ पढ़ायाl हमलोग को उनके आदर्श पर चलना चाहिएl
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सबन इक्का (अध्यक्ष), मनोरेन, राजन कुजूर, जीतू होरो, अमित तिर्की, कुंदन बारला, अमित कच्छप, रोहित कुजूर, बिरसा पढ़या, कांग्रेस उलीडीह अध्यक्ष संजय शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित रहेंl