जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): विधायक दशरथ गागराई ने सोमवार को मां आकर्षिणी मंदिर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख शांति और समृद्धि की कामना की साथ ही अपने करीबी व विश्वासी अर्जुन गोप उर्फ नायडू गोप को दोबारा विधायक प्रतिनिधि बनाया।
वहीं झामुमो कार्यकर्ताओं के द्वारा नए विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप का काफी गर्मजोशी के साथ गुलदस्ता एवं माला पहनकर स्वागत किया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप ने विधायक दशरथ गागराई का धन्यवाद व आभार व्यक्त करते हुए कहा कि काफी भरोसा व विश्वास के साथ मुझे माननीय विधायक दशरथ गागराई ने जो दायित्व सौंपा है।
ईमानदारी व निष्ठा पूर्वक निर्वहन करुंगा। साथ ही पार्टी की सभी कार्यकर्ताओं को साथ में लेकर संगठन को और बेहतर करने का प्रयास करूंगा। इस दौरान मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई समाजसेवी बासंती गागराई जीप सदस्य कालीचरण बानरा सुधीर महतो मुखिया करम सिंह मुंडा राम सोय धनु मुखी अरूण जामुदा मुन्ना सोय धर्मेंद्र कुमार मुंडा सानगी हेंब्रम कारु मुंडा सुरेश महांती सुमित काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।