सरायकेला / Balram Panda : अवैध खनन के खिलाफ खनन विभाग व जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. गुरुवार को खनन विभाग व चांडिल थाना प्रभारी के नेतृत्व में चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत भादुडीह में औचक छापेमारी अभियान चलाया. जहां छापेमारी के दौरान टीम ने एक ट्रैक्टर में अवैध पत्थर लदे 1900 सीएफटी पत्थर भंडारण को जप्त किया है. जप्त किए गए वाहन एवं अवैध भंडारण के विरुद्ध खनन विभाग द्वारा कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
बता दे जिले में अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. जिसमें माफियाओं द्वारा सरकारी राजस्व की लूट कर अपने काले साम्राज्य को स्थापित करने की जुगत में लगे हुए हैं. फिलहाल खनन विभाग की छापेमारी अभियान लगातार जारी है.