खरसावां / Umakant kar : खरसावां प्रखंड के बडाबांबो मुख्य चौक में शहीद स्मारक समिति के द्वारा पश्चिमी सिंहभूम के पूर्व कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष सह समाजसेवी स्व सोमाय गागराई का शहादत दिवस मनाया गया. खुंटी सांसद कालीचरण मुंडा एवं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्वर्ग घाघरा के प्रतिमा पर श्रद्धांजलि देकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. साथ उनके आत्मा शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर भगवान से प्रार्थना की मौके पर सांसद कालीचरण मुंडा ने कहा कि कोल्हान की जनता एवं समाज के लिए सोमाय की हत्या नुकसान देह है. उनकी हत्या से समाज को सबक लेने की जरूरत है.
वहीं, उन्होंने कहा कि स्व गागराई सौम्य स्वभाव के थे. कांग्रेस पार्टी का प्रचार प्रसार पूर्ण निष्ठा और समर्पित भाव से करते थे. कांग्रेस पार्टी के द्वारा उनके काम को सदैव याद रखा जाएगा. इस दौरान मुख्य रूप से सांसद कालीचरण मुंडा, जिला अध्यक्ष प्रेमेंद्र कुमार मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि मानसिंह मुंडा, राज बकची, छोटराय किस्कू, कोंदो कुंभकार, मंगल हांसदा, शंकर लोवादा, दामा महतो सहित तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे.