जनसंवाद, जमशेदपुर: रजक समाज जमशेदपुर के द्वारा आगामी धोबी जाति में जन्मे, स्वक्षता के प्रतिक, महाजनी प्रथा के विरोधी, समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने वाले महान समाजसेवी श्री संत गाडगे बाबा का 149 वी जयंती 23 फ़रवरी को सुबह 8:00 बजे से कुड़ी मोहन्ति सभागार कदमा में होने जा रहा है। जिसमें रजक समाज जमशेदपुर के सभी शाखा के सदस्य एवं महिला शाखा के सदस्यों की भाड़ी संख्या में उपस्थिति होगी।
कार्यक्रम विवरण इस प्रकार है :-
1. मुख्य अतिथि दीपिका पाण्डेय सिंह ( मंत्री झारखण्ड सरकार ) एवं मुख्य अतिथि रामदास सोरेन ( मंत्री झारखण्ड सरकार) के द्वारा सयुक्त रूप से दीप प्रजवल्लित करके कार्यक्रम का उद्घाटन होगा।
2. अतिथि के रूप में काके विधायक सुरेश बैठा, जुगसलाई विधायक मंगल कलंदी, पोटका विधायक संजीव सरदार, बहडागोड़ा विधायक समीर मोहन्ति, कुणाल सारंगी एवं पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता शामिल होंगे।
3. सभी महिला शाखा के द्वारा संत गाडगे बाबा के जीवनी पर नाटक कार्यक्रम होगा।
4. उपस्थित अतिथियों के समक्ष अनुसूचित जाति वर्ग के सदस्यों के जाति प्रमाण पत्र की अंतिम निर्णय पर चर्चा होगी।
कार्यक्रम समाप्ति के बाद सभी के लिए स्वरूचि भोजन की व्यवस्था की गई है।
प्रेस बैठक सह सम्पूर्ण कार्यक्रम अजय रजक के नेतृत्व में होगा। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अशोक चौधरी, शिव रजक, बिमल रजक, धनंजय लाल, गोपाल प्रसाद, रामलाल, उमाशंकर रजक आदि शामिल थे।