खरसावां / Umakant Kar : कुचाई थाना परिसर में शनिवार को रंगो की त्योहार होली को लेकर शांति समिति की बैठक कुचाई अंचल अधिकारी सुषमा सोरेन की अध्यक्षता में हुई. जहां शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में होली का त्योहार मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्यों ने कहा कि क्षेत्र में शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की परंपरा रही है. यहां सभी समुदाय एवं सभी वर्ग के लोग मिलकर त्यौहार मानते आए हैं. होली में एकता व सामाजिक भाईचारे का परिचय सभी लोग देते हैं.
वहीं, थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा ने कहा कि होली के त्योहार में नशा पान से दूर रहें. यदि कोई भी हुड़दंग करता है. तो इसकी सूचना पुलिस को दें. कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में लेता है अथवा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का काम करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बैठक में मुख्य रूप से अंचल अधिकारी सुषमा सोरेन, कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, दलभंगा ओपी प्रभारी रविंद्र सिंह मुंडा, प्रखंड प्रमुख गुड्डी देवी, उप प्रमुख सुखदेव सरदार, महेंद्र लायल, सिमन तियु, चंद्र मोहन गागराई, धर्मेंद्र साडिल, सत्येंद्र कुम्हार, दिनेश महतो, डुमु गीप, लुबुराम सीय, राहुल दास,अनूप अग्रवाल, करण महतो आदि उपस्थित थे.