खरसावां / Umakant Kar : कुचाई प्रखंड के प्रखंड संसाधन केंद्र में शिक्षक की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बीआरसी के कर्मी समेत प्रखंड के कई विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया इस दौरान लोगों ने एक दूसरे के बीच अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी. कुचाई के बीईईओ संजय कुमार जोशी ने बताया कि होली एक आपसी सौहार्द का त्यौहार है. होली ही एक ऐसा त्यौहार है जहां लोग आपसी मनमुटाव को भी त्यागकर गले लगाते हैं.
वहीं, उन्होंने कहा कि समाज में छोटा बड़ा का भेदभाव की दूरी होली में ही देखने को मिलता है. होली भाईचारे का त्यौहार है. इसे प्रेम और सौहार्द के साथ मनाना चाहिए. कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीईईओ संजय कुमार जोशी बीपीओ नाथो महतो लेखापाल कृष्ण मोहन महतो सीआरपी शितल साहु शिक्षक दीनबंधु सिंह पात्र अरविंद कुमार वीरेंद्र तिवारी तिलक महतो वासुदेव महतो आदि शिक्षक उपस्थित थे.