खरसावां / Umakant kar: युवा कांग्रेस के खरसावां विस अध्यक्ष राजाराम पाडेया के नेतृत्व में ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. उन्होने खरसावां के आमदा माझी टोला में 63 केवी क्षमता का ट्रांसफरमर लगाने की मांग की गयी है. सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि कि आमदा माझई टोला का 16 केवी क्षमता का ट्रांसफरमर करीब दो सप्ताह पूर्व जल गया है. इससे 35 परिवार वाले इस गांव में बिजली गुल हो गयी है. रात होते ही पूरे बस्ती में अंधेरा छा जाता है.
इसी माझी टोला में ही बड़ा आमदा का पंचायक भवन व स्वास्थ्य उप केंद्र भी स्थापित है.इन दोनों जगहों पर भी अंधेरा पसरा हुआ है. इससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बिजली विभाग से जल्द से जल्द ट्रांसफरमर लगवाने की मांग की गयी. इस दौरान मुख्य रुप से जिलाध्यक्ष प्रेमेंद्र मिश्रा,विस अध्यक्ष रामाराम पाडेया,बीस सूत्री सदस्य कन्हैया लाल सामड़, सुखलाल होनहागा,मेघराय मार्डी आदि मौजूद थे.