सरायकेला / Balram Panda: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) व्यवसाय मोर्चा के सरायकेला-खरसावां जिला अध्यक्ष के रूप में हरिहर लोहार को नियुक्त किए जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने बुके देकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और बधाई दी.
इस मौके पर झामुमो आदित्यपुर नगर अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान, नगर उपाध्यक्ष लालबाबू सरदार एवं राजेश लाहा, जिला संगठन सचिव श्री अमित महतो, जिला सह सचिव गोरा बर्मन, युवा नेता राजू सरदार, बंसीलाल सरदार, विनोद वर्मा, प्रकाश सरदार, छोटू कैबर्तो, अमर मेलगंडी समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
पार्टी नेताओं ने विश्वास जताया कि हरिहर लोहार के नेतृत्व में व्यवसाय मोर्चा जिला स्तर पर और सशक्त होगा और व्यवसायी समुदाय की समस्याओं को मजबूती से उठाया जाएगा.