गम्हरिया / Balram Panda : झारखंड की माटी के लाल, झारखंड अलग राज्य आंदोलन के प्रखर सेनानी और वीर शहीद निर्मल महतो जी के 38वें शहादत दिवस पर आज झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकर्ताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
झामुमो के युवा नेता सन्नी सिंह के नेतृत्व में गम्हरिया के दुर्गा पूजा मैदान स्थित शहीद निर्मल महतो जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने ‘वीर शहीद निर्मल महतो अमर रहें’ के नारों के साथ उनके बलिदान को याद किया और उनके सपनों के झारखंड को संवारने का संकल्प लिया.
इस मौके पर झामुमो के सक्रिय नेता राजा टुडू, राजू गोप, रॉबिन हांसदा, एवं अरुण मंडल समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे.
मौके पर युवा नेता सन्नी सिंह ने कहा कि “निर्मल महतो न सिर्फ एक आंदोलनकारी थे, बल्कि वे झारखंड के स्वाभिमान की आवाज़ थे. उनका बलिदान हमारी प्रेरणा है. हम उनके बताए रास्ते पर चलकर सामाजिक न्याय, पहचान और आत्मसम्मान की लड़ाई को आगे बढ़ाते रहेंगे.” कार्यक्रम का समापन दो मिनट के मौन श्रद्धांजलि और झारखंड आंदोलन के शहीदों की स्मृति में सामूहिक संकल्प के साथ किया गया.