खरसावां / Umakant Kar : शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर शुक्रवार को कुचाई के झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर पार्टी पदाधिकारीयों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर विधायक प्रतिनिधि सह प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मुंडा ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि झारखंड अलग राज्य के आंदोलन में उन्होंने अग्रणी भूमिका निभाई थी. उनके नेतृत्व क्षमता अद्भुत थी. वे युवाओं के मार्गदर्शन थे। वे अब इस दुनिया में नहीं है।लेकिन सदैव झारखंड वासियों के दिलों में बसे रहेंगे.
उन्होंने कहा कि झारखंड अलग राज्य ऐसे ही महापुरुष के संघर्ष का प्रतीक है. उनके संघर्ष उनके बलिदान की गाथा आने वाले सैकड़ो पीढ़ी तक लोग याद रखेंगे. कहा कि निर्मल दा का सपना पूरा करने के लिए युवाओं को आगे आना होगा. श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि सह प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मुंडा जिला संगठन सचिव राहुल सोय गारदी सोय लखीराम मुंडा मंगल मछुवा धीरज प्रधान बनवारीलाल सोय सुनिल सोय आदि उपस्थित थे.