देवघर / Balram Panda: सावन के पावन माह के अंतिम दिन जिला कोषाध्यक्ष काली शर्मा ने अपने परिवार संग बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर पहुँचकर भगवान वैद्यनाथ का जलाभिषेक किया और ईश्वर से सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त किया.
श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत माहौल में श्री शर्मा ने कहा कि, “बाबा बैद्यनाथ सभी श्रद्धालुओं के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनाए रखें, यही हमारी कामना है.” उन्होंने सावन माह को आत्मशुद्धि और ईश्वर से जुड़ने का अनमोल अवसर बताया और कहा कि देवघर की पावन धरती पर शिवभक्तों की आस्था देखकर मन भाव-विभोर हो गया. बता दे श्रावणी मेले के अंतिम दिन बाबा धाम में भारी संख्या में श्रद्धालु जलार्पण के लिए उमड़े. पूरे मंदिर परिसर में “बोल बम” के जयघोष से वातावरण गूंज उठा.