खरसावां / Umakant kar: आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर मानव अधिकार आयोग छऊ कला केंद्र,एवं प्रखंड प्रशासन के द्वारा आयोजित एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम को लेकर विधायक प्रतिनिधि अनुप सिंह देव ने सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय जाकर छात्र-छात्राओं से मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये बातचीत किया.
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि मानव अधिकार आयोग प्रखंड प्रशासन व छऊ कला केंद्र की ओर से पिछले दस सालों से एक शाम शहीदों का नाम का कार्यक्रम खरसावां में आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है।कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय छऊ महोत्सव के कलाकारों के द्वारा भी प्रस्तुति दी जाती है.
श्री सिंह देव ने कहा कि खरसावां के छऊ कलाकार कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं. विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव ने कहा कि बीते वर्ष मैट्रिक इंटरमीडिएट में जो छात्र-छात्राएं प्रथम द्वितीय एवं तीसरा स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतिभा सम्मान के माध्यम से खरसावां के विधायक दशरथ गागराई के हाथों कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत किया जाएगा.
इस कार्यक्रम में कई सरकारी एवं गैर सरकारी के विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति संगीत पर प्रस्तुति दी जाएगी विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव ने खरसावां वासियों से निवेदन करते हुए कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने में आप सबों का सहयोग अति आवश्यक है. मौके पर भारतीय वायु सेना के रक्षक विजय कुमार साहू उपस्थित थे.