खरसावां / Umakant Kar : कुचाई के बिरसा स्टेडियम में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर बिरसा क्लब कुचाई के द्वारा तीन दिवसीय फुटबॉल महाकुंभ की तैयारी को लेकर कुचाई बिरसा स्टेडियम में क्लब के अध्यक्ष सुजन सिंह सोय के अध्यक्षता पर एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में खरसावां विधायक सह बिरसा क्लब कुचाई के संरक्षक दशरथ गागराई शामिल हुए.
मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने बिरसा क्लब कुचाई के सभी सदस्यों को निर्देश देते हुए कहा कि इस क्षेत्र के लोकप्रिय खेल फुटबॉल है. साथ ही बिरसा क्लब कुचाई के फुटबॉल प्रतियोगिता काफी एतिहासिक है. तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता काफी धुमधाम व शांति पूर्ण तरीके से करने व दुर्गा पूजा पर कुचाई में तीन दिवसीय मेला को सही सलामत संचालन करने का दिशा निर्देश दिया मालुम हो कि बिरसा क्लब कुचाई के द्वारा आगामी 28,29 एवं 30 सितंबर को क्या जाएगा इस प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क 4900 रूपया एवं टीमों की संख्या 64 है. फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम 1 लाख 50 हजार द्वितीय 1 लाख तृतीय 45 हजार चतुर्थी 45 हजार पंचम 20 हजार छटवां 20 हजार सातवां 20 हजार व आठवां 20 हजार नगद राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा.
इस फुटबाल महाकुंभ के समापन समारोह में मुख्य अतिथि खरसावां विधानसभा के लोकप्रिय विधायक सह बिरसा क्लब कुचाई के संरक्षक दशरथ गागराई शामिल होंगे बैठक में मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई समाजसेवी बासंती गागराई अध्यक्ष सुजन सिंह सोय सचिव मुन्ना सोय धनश्याम सोय राहुल सोय गंगाराम सोय संजय सोय प्रेम सोय गारदी सोय विक्रांत गोप सुनील सिंह सोय आदि उपस्थित थे.