जमशेदपुर / Balram Panda : बीते गुरुवार को एक अनोखी घटना में जनसंवाद24 के संपादक त्रिपुरारी प्रसाद गौतम ने न सिर्फ पत्रकारिता का धर्म निभाया, बल्कि साहस और मानवता की मिसाल भी पेश की. दरअसल, एक आरोपी चोर पुलिस की गिरफ्त से हथकड़ी खोलकर भागने में सफल हो गया था. इसी दौरान घटनास्थल पर मौजूद संपादक त्रिपुरारी प्रसाद गौतम ने बिना एक पल गंवाए तुरंत उसका पीछा किया और दौड़कर चोर को पकड़ लिया.
इसके बाद उन्होंने आरोपी को दोबारा पुलिस के हवाले कर दिया. उनकी इस तत्परता और बहादुरी की जमशेदपुर सिटी एसपी ने भी सराहना की और उन्हें सम्मानित करने की बात कही है. श्री गौतम ने इस मौके पर कहा कि “पत्रकारिता अपनी जगह है और मानवता अपनी जगह. जब किसी की मदद का मौका हो, तो पीछे नहीं हटना चाहिए.” उन्होंने अपने कर्तव्य के साथ एक ज़िम्मेदार नागरिक और सजग इंसान की भूमिका भी निभाई है.
बता दे धूप हो या बारिश, खबर की तलाश में सड़कों पर डटे रहने वाले श्री गौतम ने इस घटना से यह साबित कर दिया कि पत्रकार सिर्फ कलम से नहीं, कर्म से भी समाज के लिए प्रेरणा बन सकते हैं.