खरसावां / Umakant kar: कुचाई प्रखंड कार्यालय में बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर एक विशेष बैठक आयोजित किया गया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम ने बताया कि फसल बीमा फसल का सुरक्षा कवच होता है. बीएओ लिमुनस हेंब्रम ने कहा कि फसल बीमा योजना के लाभ लेने के लिए किसान को प्रज्ञा केंद्र से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. बीटीएम राजेश कुमार ने कहा कि फसल बीमा मे अब मात्र कुछ दिन ही शेष बचे हैं. क्योंकि 31अगस्त फसल बीमा कराने के लिए अंतिम कार्यदिवस होगा.
आगे जानकारी देते हुए बीटीएम ने बताया कि झारखंड सरकार के द्वारा मात्र एक रू. के टोकन मनी से फसल बीमा करवाया जा रहा है. बीडीओ साधु चरण देवगम के द्वारा बैंको को भी ऋणी किसान का फसल बीमा करवाने का निर्देश दिया गया. जिससे कि अधिक से अधिक किसान को लाभ मिल सके. फसल बीमा के समन्वयक मुन्ना हेंब्रम के द्वारा किसान मित्रो को आवेदन भरने संबंधी जानकारी दिए गए. उपस्थिति बीडीओ साधु चरण देवगम, बीएओ लिमुनुस हेंब्रम, बीटीएम राजेश कुमार, बैंको के शाखा प्रबंधक, सीएससी संचालक,जनसेवक किसान मित्र आदि उपस्थित थे.