आदित्यपुर / Balram Panda : एस टाइप मैदान: सिंहभूम बॉयज क्रिकेट क्लब द्वारा एस टाइप मैदान में इस वर्ष दुर्गा पूजा के अवसर पर एक भव्य और कलात्मक पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है, जिसकी भव्यता और आकर्षण ने लोगों का मन मोह लिया है. यह पंडाल मायापुर स्थित इस्कॉन मंदिर की तर्ज पर निर्मित किया गया है, जिसे देखने प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु और दर्शक पहुंच रहे हैं.
गुरुवार देर शाम इस भव्य पूजा पंडाल का उद्घाटन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सरायकेला विधायक चम्पाई सोरेन और पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया.
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने मां दुर्गा को शक्ति का प्रतीक बताया और कहा कि मां ने संसार को संतुलन और सुरक्षा प्रदान की है. उन्होंने मां दुर्गा से राज्य की खुशहाली और देश की मजबूती की प्रार्थना करते हुए समस्त श्रद्धालुओं को दुर्गा पूजा महोत्सव की शुभकामनाएं दीं.
पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह ने भी पूजा आयोजनों की सामाजिक एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि आज की व्यस्त जीवनशैली में ऐसे धार्मिक आयोजनों का महत्व और भी बढ़ गया है, जहां लोग सामाजिक समरसता के साथ एकत्र होते हैं. उन्होंने पूजा कमिटी के मुख्य संरक्षक मनोज सिंह और उनकी पूरी टीम को इस सुंदर आयोजन के लिए बधाई दी. कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रकाश मेहता ने किया.
इस शुभ अवसर पर पूजा समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार उर्फ बबलू सिंह, मुख्य संरक्षक मनोज सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, जिला महामंत्री राकेश सिंह, चंचल गोस्वामी, बिनोद सिंह, विमल कुमार सिंह, छोटे सिंह, राणा सिंह, नीरु सिंह, बबुआ सिंह, सचिन महतो, परमेश्वर प्रधान सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
भक्ति, संस्कृति और सामाजिक समरसता का यह संगम आने वाले दिनों में क्षेत्रवासियों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बनने जा रहा है.