सरायकेला / Balram Panda : दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व के अवसर पर जिले में विधि-व्यवस्था बनाए रखने तथा यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करने हेतु सरायकेला-खरसावाँ पुलिस द्वारा विशेष तैयारी की गई है. इसी क्रम में आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के लिए दुर्गा पूजा रूट चार्ट जारी किया गया है, जो 28 सितंबर से 3 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा.
निर्धारित अवधि के दौरान रूट चार्ट में उल्लिखित मार्गों पर ‘नो एंट्री’ लागू रहेगी, जिसकी पालना सभी वाहन चालकों के लिए अनिवार्य होगी. यह निर्णय क्षेत्र में सुरक्षा, शांति एवं भीड़ नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
जिले के एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे जारी रूट चार्ट का पालन करें और यातायात व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें, ताकि त्योहार के दौरान कोई बाधा उत्पन्न न हो और सभी नागरिक सुरक्षित वातावरण में पर्व का आनंद उठा सकें.
रूट चार्ट की विस्तृत जानकारी संबंधित थानों, जिला नियंत्रण कक्ष एवं स्थानीय समाचार पत्रों के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है. आम नागरिकों से अपेक्षा की जाती है कि वे किसी भी अफवाह से बचें और किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत पुलिस से संपर्क करें.
बता दे पुलिस प्रशासन जनता के सहयोग से इस पर्व को शांतिपूर्ण व सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए संकल्पित है.