सरायकेला / Balram Panda : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की केंद्रीय कार्यकारिणी में सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के कद्दावर नेता और पूर्व प्रत्याशी गणेश माहली की नियुक्ति से पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह की लहर है. पार्टी नेतृत्व द्वारा उन्हें केंद्रीय सदस्य जैसे महत्वपूर्ण पद पर मनोनीत किए जाने के बाद शनिवार को झामुमो जिला कार्यालय में उनका भव्य स्वागत किया गया.
इस अवसर पर झामुमो के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री गणेश चौधरी एवं जिला अध्यक्ष डॉ. शुभेन्दु महतो ने श्री माहली को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया और उन्हें बधाई दी. समारोह में भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे, जहां उत्साह, जोश और एकजुटता का दृश्य देखने लायक था.
वहीं, गणेश माहली ने पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा यह केवल दायित्व नहीं, बल्कि जनता की सेवा का एक और मौका है. झामुमो की नीति, सिद्धांत और संघर्ष की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए मैं संगठन को बूथ स्तर तक और मजबूत करने का काम करूंगा.
उन्होंने आगे कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व — श्री हेमंत सोरेन, श्रीमती कल्पना सोरेन और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने जो विश्वास उन पर जताया है, उस पर वे पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ खरा उतरने का प्रयास करेंगे.
इस मौके पर झामुमो नेताओं ने कहा कि गणेश माहली की केंद्रीय समिति में नियुक्ति से पार्टी को कोल्हान प्रमंडल में नई ताकत मिलेगी. उनका जमीनी अनुभव, सामाजिक समरसता में विश्वास और क्षेत्रीय जनसमस्याओं पर पकड़ पार्टी के लिए लाभकारी सिद्ध होगी. समारोह में कई वरिष्ठ नेता, पंचायत प्रतिनिधि, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा के सदस्य व कार्यकर्ता उपस्थित रहे. कार्यक्रम का माहौल पूरी तरह राजनीतिक ऊर्जा से भरा रहा, जो आने वाले चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों का संकेत देता है.