होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
previous arrow
next arrow
03 (29)
previous arrow
next arrow

 

टाटा मोटर्स CCE डिवीजन की टीम ‘प्रकाश’ सम्मानित, गुणवत्ता चक्र में बनी विजेता

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

02 (50)
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, जमशेदपुर। टाटा मोटर्स के CCE डिवीजन की टीम प्रकाश को गुरुवार को यूनियन एवं प्रबंधन की ओर से डिवीजन के कॉन्फ्रेंस हॉल में सम्मानित किया गया। टीम प्रकाश ने हाल ही में आयोजित CII (Confederation of Indian Industries) के 38वें गुणवत्ता चक्र सम्मेलन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विजेता का स्थान हासिल किया था।

यह आयोजन 3 एवं 4 नवंबर को आदित्यपुर स्थित क्रूज होटल में हुआ था, जिसमें राज्यभर से कुल 29 टीमों ने भाग लिया था। सभी टीमों ने गुणवत्ता सुधार, नवाचार प्रक्रियाओं और कार्यस्थल विकास से जुड़े अपने–अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए थे। निर्णायक मंडली द्वारा सभी प्रोजेक्ट्स के मूल्यांकन के बाद टीम प्रकाश को विजेता घोषित किया गया।

इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में आयोजित सम्मान समारोह में यूनियन के महामंत्री आर.के. सिंह, डिवीजन हेड जी.जी. मोंडल, यूनियन पदाधिकारी अनिल शर्मा, एच.एस. सैनी, मनोज कुमार शर्मा, कमेटी मेंबर अमन कुमार, तथा डिवीजन के अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

सम्मान समारोह में महामंत्री आर.के. सिंह ने टीम की सराहना करते हुए कहा— “मेहनत, लगन और ईमानदारी से किया गया काम हमेशा सफलता दिलाता है। वरीय अधिकारियों के मार्गदर्शन और टीम की निष्ठा का परिणाम है कि टीम प्रकाश ने यह उपलब्धि हासिल की है। यदि सभी कर्मचारी इसी तरह ईमानदारी और कुशलता से कार्य करें, तो कंपनी को नई बुलंदियाँ हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता।” उन्होंने विजेता टीम के सभी सदस्यों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। सम्मान समारोह में टीम प्रकाश की उपलब्धि का सभी ने स्वागत किया और इसे कंपनी के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण बताया।

विजेता टीम ‘प्रकाश’ के सदस्य:

संजय कुमार (ग्रुप लीडर), पंकज गुप्ता (टीम लीडर), सतीश कुमार, तारापदा राणा, रजत कुमार सिंह, के.के. सिंह (सभी मेंबर)

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment