होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
previous arrow
next arrow
03 (29)
previous arrow
next arrow

 

सरायकेला-खरसावां प्रेस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, DC–SP रहे मुख्य अतिथि

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

02 (50)
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर)। प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला–खरसावां के तीसरे कार्यकाल का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को भव्य रूप से आयोजित किया गया। समारोह में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा— “पत्रकारिता समाज का दर्पण है। खोजी पत्रकारिता लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूती देती है। प्रशासन और मीडिया, दोनों ही समाज के हित में कार्य करते हैं। आपसी सहयोग से बेहतर परिणाम सामने आते हैं।”

पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने पत्रकारों को समाज की आवाज बताते हुए कहा— “पत्रकार कई बार वे मुद्दे सामने लाते हैं जिन तक प्रशासन की पहुंच नहीं हो पाती। चुनौतियों के बावजूद पत्रकार ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं।”

📰 प्रेस क्लब अध्यक्ष ने रखा रिपोर्ट कार्ड

प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत ने अपने संबोधन में पिछले कार्यकाल में किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने उपायुक्त से अनुरोध किया कि—

  • सरायकेला में प्रेस क्लब के भवन में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं
  • तथा चांडिल अनुमंडल के पत्रकारों के लिए स्वतंत्र प्रेस भवन उपलब्ध कराया जाए।

🎖️ सम्मान एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति

समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी, सर्किल इंस्पेक्टर नितिन कुमार सिंह, खरसावां ओपी प्रभारी गौरव कुमार, सिनी थाना प्रभारी राजेंद्र, सरायकेला थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह, मनोज चौधरी, नगर पंचायत प्रशासक आदि मौजूद रहे।

प्रेस क्लब द्वारा सभी अतिथियों को प्रशस्ति पत्र, बैग और टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, सरायकेला छऊ नृत्य की शानदार प्रस्तुति मंचित की गई, जिसके सभी कलाकारों को भी सम्मानित किया गया। समारोह सौहार्दपूर्ण और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।

👥 संचालन व उपस्थिति

कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद दिलदार अंसारी ने किया। उपस्थित प्रमुख सदस्यों में प्रमोद कुमार सिंह, संतोष कुमार, सुमंगल कुंडू (केबू दा), विपिन वार्ष्णेय, संतोष साहू, विश्वरूप पांडा, सुमित कुमार सिंह, नवीन प्रधान, परमेश्वर साहू, बाणेश्वर महतो, शंभु सेन, सुमन मोदक, उमाकांत कर, मधु सिंह, कल्याण पात्रो, सचिन कुमार, आशीष झा, राहुल चंद्रा, छत्रपति महतो, मोहम्मद रमजान, गणेश सरकार, विजय साहू, के. दुर्गा राव, अरुण मांझी, संजय यादव, परमेश्वर गोराई, विद्युत महतो, वेंकटेश, अभय कुमार मिश्रा, बलराम पांडा, शुभार्षि मुखर्जी, सुशील, संजीव मेहता सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment