जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर)। कुचाई के कल्याण अस्पताल में शनिवार को खरसावां गोलीकांड के शहीदों की स्मृति में कोल्हान नितीर तुरतुंग द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
मुख्य अतिथि के रूप में खरसावां विधायक दशरथ गागराई उपस्थित हुए। उन्होंने रक्तदाताओं से मुलाकात कर उनका उत्साह बढ़ाया तथा इस मानव सेवा के कार्य को अत्यंत सराहनीय बताया।
🌿 “रक्तदान महादान है” — विधायक दशरथ गागराई
विधायक ने कहा— “रक्त अनमोल है, इसका कोई विकल्प नहीं। रक्तदान से किसी जरूरतमंद की जान बचती है और यह मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। कोल्हान नितीर तुरतुंग द्वारा ऐसे कार्यक्रम आयोजित करना समाज को जागरूक करने का सराहनीय प्रयास है।”
उन्होंने कल्याण अस्पताल का निरीक्षण भी किया, मरीजों की स्थिति जानी और अस्पताल प्रबंधन को साफ-सफाई व बेहतर चिकित्सा व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया। रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और लोगों ने इसे मानव सेवा का श्रेष्ठ माध्यम बताया।
🩸 विशेष आकर्षण
- रवींद्र गिलुवा ने अपना 30वां रक्तदान कर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
- अमीत सामंत और मरांगहातु की दो बच्चियों ने पहली बार रक्तदान कर गर्व महसूस किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई, सांसद प्रतिनिधि मानसिंह मुंडा, विधायक प्रतिनिधि धमेंद्र सिंह मुंडा, भरत सिंह मुंडा, मुन्ना सोय, दशरथ उरांव, बहादुर सिंह मुंडा, रवींद्र गिलुवा, अमीत सामंत सहित कई ग्रामीण व समाजसेवी उपस्थित थे।















