जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खरसावां विधानसभा क्षेत्र के विकास को नई गति देते हुए विधायक दशरथ गागराई ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कुल 5 करोड़ 57 लाख रुपये की लागत से बनने वाली चार महत्वपूर्ण ग्रामीण सड़कों के सौंदर्यीकरण और निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
शिलान्यास किए गए सड़क मार्ग इस प्रकार हैं—
1️⃣ ग्राम सीनी पलासडीह से सेरेंगदा होते हुए पदमपुर तक – 3.0 किमी
2️⃣ भारसीनी उच्च विद्यालय से कोयरानदी पुल तक – 3.250 किमी
3️⃣ डांगरडीहा मुख्य सड़क से हतिया होते हुए कदमडीहा तक – 3.500 किमी
4️⃣ सरमाली से केंदुआ होते हुए महुलपानी मेन रोड तक – 3.800 किमी
कार्यक्रम के दौरान विधायक दशरथ गागराई ने नारियल फोड़कर और फीता काटकर निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत की। उन्होंने कहा कि गांवों का विकास ही देश के विकास की नींव है। अच्छी और गुणवत्ता पूर्ण सड़कें गांवों की प्रगति को गति देती हैं। मेरे प्रयासों का लक्ष्य है कि विधानसभा क्षेत्र के हर गांव तक सड़क सुविधा पहुंचाई जाए।”
विधायक ने यह भी स्पष्ट किया कि सड़क निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि कार्य की निगरानी में सहयोग करें और किसी भी गड़बड़ी पर तुरंत सूचना दें। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण सड़कें न केवल गांव की सुंदरता बढ़ाती हैं, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य और आवागमन को भी प्रोत्साहित करती हैं।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजसेवी बासंती गागराई, केंद्रीय सदस्य रानी हेंब्रम, सुधीर महतो, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप, जीप सदस्य लक्ष्मी सरदार, कांग्रेस प्रदेश सचिव व सांसद प्रतिनिधि छोटराय किस्कू, जिला उपाध्यक्ष संजय प्रधान, उप प्रमुख बासुदेव महतो, सीनी पंचायत की मुखिया जयंती मुर्मू, संसद प्रतिनिधि सूरज महतो, प्रखंड अध्यक्ष भगत महतो, सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश महतो, जन्नत हुसैन, लालचंद महतो, गोरा चंद हो, हीरालाल महतो, गुलाबी तियू, सुनीता मार्डी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।














