जनसंवाद, जमशेदपुर (रॉकी कुमार): नव निर्वाचित घाटशिला विधायक सोमेश चंद्र सोरेन ने एक बार फिर मानवीय संवेदनशीलता और जनसेवा की मिसाल पेश की है। उनकी पहल पर जमशेदपुर के बिरसानगर निवासी अरिजीत नायक के परिवार को बड़ी राहत मिली, जब टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) में इलाज के दौरान निधन हो जाने के बाद बकाया 80,000 रुपये का अस्पताल बिल माफ कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अरिजीत नायक के पिता का टीएमएच अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। आर्थिक रूप से कमजोर स्थिति के कारण परिजन अस्पताल के शेष 80 हजार रुपये के बिल का भुगतान करने में असमर्थ थे, जिससे परिवार पर संकट और गहरा गया।
इस मामले की सूचना विष्णु नाग, युवा नेता सह झामुमो बिरसानगर कोषाध्यक्ष, को दी गई। उन्होंने तत्काल संवेदनशीलता दिखाते हुए नव निर्वाचित घाटशिला विधायक सोमेश चंद्र सोरेन को पूरे मामले से अवगत कराया और हस्तक्षेप का आग्रह किया।
विधायक सोमेश चंद्र सोरेन ने परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए TMH अस्पताल प्रबंधन से सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का अनुरोध किया। विधायक की पहल और मानवीय अपील के बाद अस्पताल प्रबंधन ने शेष 80,000 रुपये का पूरा बिल माफ कर दिया और मृतक का पार्थिव शरीर सम्मानपूर्वक परिजनों को सौंप दिया।
इस मानवीय सहयोग से पीड़ित परिवार को बड़ी राहत मिली। परिजनों ने इस कठिन समय में साथ देने के लिए विधायक सोमेश चंद्र सोरेन और विष्णु नाग सहित सहयोग करने वाले सभी लोगों के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया।
इस दुखद अवसर पर सुभाष लोहार, प्रकाश कर्मकार, विजय करवा, रोशन और अमरजीत भी उपस्थित रहे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। विधायक की यह पहल समाज में जनप्रतिनिधियों की संवेदनशील भूमिका को रेखांकित करती है और जरूरतमंदों के लिए आशा का संदेश देती है।
























