होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
previous arrow
next arrow
uma1 (2)
previous arrow
next arrow

 

 

दिल्ली में आयोजित 39वें नेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स 2025 में टाटा मोटर्स फाउंड्री टीम “सफल” ने जीता पर एक्सीलेंस खिताब

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

6
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, जमशेदपुर: देश की राजधानी दिल्ली में इस वर्ष 39वां नेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स – 2025 का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें देशभर के प्रतिष्ठित औद्योगिक संस्थानों से आई करीब 3000 टीमों ने अपनी गुणवत्ता आधारित परियोजनाओं और नवाचारों का प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता उद्योग जगत में गुणवत्ता सुधार, कार्यकुशलता और नवाचार को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय मंच मानी जाती है।

इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में टाटा मोटर्स, जमशेदपुर प्लांट की फाउंड्री डिवीजन में कार्यरत टीम “सफल” ने शानदार प्रदर्शन करते हुए “पर एक्सीलेंस” (Par Excellence) का प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया। टीम ने अपने उत्कृष्ट गुणवत्ता कॉन्सेप्ट, समस्या समाधान कौशल और नवाचार आधारित प्रस्तुति से निर्णायकों को गहराई से प्रभावित किया।

गौरतलब है कि फाउंड्री डिवीजन की टीम “सफल” पहले भी विभिन्न राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन कर चुकी है। इस बार राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम ने न केवल टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट, बल्कि पूरे शहर और अपने सहयोगी कर्मचारियों का नाम भी रोशन किया है।

अपनी इस उपलब्धि को लेकर टीम सदस्यों ने कहा कि इस सफलता का श्रेय टीम मैनेजमेंट, यूनियन नेतृत्व और सहयोगी कर्मचारियों को जाता है, जिन्होंने हर कदम पर उनका मनोबल बढ़ाया और बेहतर प्रदर्शन के लिए निरंतर मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान किया।

यह जीत न सिर्फ टाटा मोटर्स की गुणवत्ता संस्कृति और टीमवर्क की मजबूत परंपरा को दर्शाती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि समर्पण, नवाचार और सामूहिक प्रयास से राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल की जा सकती हैं।

 

Leave a Comment