जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): 1 जनवरी 1948 को खरसावां हाट मैदान में हुए ऐतिहासिक गोलीकांड के दौरान शहीद हुए डोलो मानकी सोय की स्मृति में निर्मित स्मारक का उद्घाटन सोमवार को खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने विधिवत रूप से किया। यह स्मारक कुचाई प्रखंड क्षेत्र के बंदोलोहर पंचायत अंतर्गत बाईडीह फुटबॉल मैदान, पंचायत भवन के सामने स्थापित किया गया है, जहां पत्थर का अनावरण कर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

उद्घाटन कार्यक्रम में विधायक दशरथ गागराई एवं समाजसेवी बासंती गागराई ने सर्वप्रथम शहीद डोलो मानकी सोय के आश्रितों एवं परिजनों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने शहीद की वीरता को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि 01 जनवरी 1948 को खरसावां हाट मैदान में हुए गोलीकांड में कई निर्दोष आदिवासी शहीद हुए थे, जिनमें डोलो मानकी सोय भी शामिल थे। राज्य सरकार शहीदों के सम्मान और उनके आश्रितों को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि खरसावां गोलीकांड के सभी शहीदों की पहचान कर उन्हें सम्मानित करने का कार्य राज्य सरकार द्वारा जल्द किया जाएगा।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि प्रत्येक वर्ष 1 जनवरी को शहीद डोलो मानकी सोय की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। विधायक ने बताया कि यह स्मारक उनके विधायक निधि से निर्मित कराया गया है, ताकि आने वाली पीढ़ियां शहीदों के बलिदान को याद रख सकें और उनके प्रति सम्मान की भावना बनी रहे।
इस मौके पर समाजसेवी बासंती गागराई, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप, धर्मेन्द्र सिंह मुंडा, मुन्ना सोय, मुखिया करम सिंह मुंडा, राम सोय, देवचरण हाईबुरू, ग्राम प्रधान जगमोहन गुंदुवा, चुमबरू हेंब्रम, निरंजन लेंका, दशरथ महतो, श्यामघन प्रधान, मुरारी महतो, रावण सुमरूई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं शहीद परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम में शहीद परिवार के सदस्यों—डुबराय सोय, बिटूराम सोय, विरंग माई सोय, निर्मला कुई, लेबोंग कुई, बबलू सोय, संगीता सोय, सुदाम सोय, पप्पू सोय, नंदिता सोय, ललिता सोय, जेमा सोय, विष्णु सोय, सुसान सोय, लक्ष्मी सोय, ज्योति सोय, मोती सोय, सूर्या सोय सहित अन्य परिजनों की उपस्थिति ने आयोजन को भावनात्मक बना दिया।


















