आदित्यपुर / Balram Panda : सरायकेला-खरसावाँ जिला पुलिस ने वर्ष 2025 में विधि-व्यवस्था संधारण, अपराध नियंत्रण एवं कांडों के त्वरित निष्पादन के क्षेत्र में उल्लेखनीय और सराहनीय उपलब्धि हासिल की है. पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कुमार लुणायत के कुशल नेतृत्व, स्पष्ट दिशा-निर्देश और सख्त मॉनिटरिंग के परिणामस्वरूप जिले में न केवल अपराध नियंत्रण को मजबूती मिली है, बल्कि लंबित मामलों के निष्पादन में भी ऐतिहासिक प्रगति दर्ज की गई है.
जिला पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण के साथ-साथ कांड निष्पादन (Case Disposal) को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई. एसपी श्री लुणायत द्वारा नियमित अपराध समीक्षा बैठकें, थानावार प्रगति की निगरानी, पुराने लंबित मामलों की पहचान तथा अनुसंधान की गुणवत्ता में सुधार पर विशेष बल दिया गया. इसी सुव्यवस्थित कार्ययोजना का परिणाम है कि वर्ष 2025 में दर्ज मामलों की तुलना में कहीं अधिक कांडों का निष्पादन संभव हो सका.
कांड निष्पादन, त्वरित न्याय की दिशा में ठोस पहल
कांडों का समयबद्ध एवं प्रभावी निष्पादन न केवल पुलिस की कार्यकुशलता को दर्शाता है, बल्कि पीड़ितों को शीघ्र न्याय दिलाने और न्यायालयों में लंबित मामलों के बोझ को कम करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. सरायकेला-खरसावाँ पुलिस ने वर्ष 2025 में पुराने और जटिल लंबित मामलों के निष्पादन पर विशेष फोकस करते हुए लक्ष्य आधारित कार्यप्रणाली अपनाई.
वर्ष 2025 (जनवरी से नवंबर) के प्रमुख आंकड़े
• कुल प्रतिवेदित (दर्ज) कांड: 1422
• कुल निष्पादित (Disposed) कांड: 1898
उपलब्ध आंकड़े स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं कि इस अवधि में जितने नए कांड जिले में दर्ज हुए, पुलिस ने उससे 476 अधिक कांडों का निष्पादन किया, जो कि 33.47 प्रतिशत अधिक है. यह उपलब्धि पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कुमार लुणायत की प्रभावी रणनीति, सतत निगरानी और पुलिस बल की सक्रियता का प्रत्यक्ष प्रमाण है.
सशक्त नेतृत्व का सकारात्मक प्रभाव
एसपी श्री मुकेश कुमार लुणायत के नेतृत्व में जिले की पुलिसिंग अधिक जवाबदेह, परिणामोन्मुख और जनहित केंद्रित हुई है. अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई, अनुसंधान में तेजी और निष्पक्षता के कारण आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास मजबूत हुआ है. यह उपलब्धि न केवल प्रशासनिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि जिले में कानून के राज को सुदृढ़ करने की दिशा में भी एक मजबूत कदम मानी जा रही है.























