आदित्यपुर / Balram Panda : आशियाना क्षेत्र वार्ड 12 स्थित श्री श्री सरस्वती पूजा समिति, सूर्या स्टूडेंट बॉयज क्लब के तत्वावधान में आयोजित सरस्वती पूजा समारोह का उद्घाटन केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि सांस्कृतिक चेतना, सामाजिक एकजुटता और राष्ट्र निर्माण के संकल्प के रूप में सामने आया. कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि आज के दौर में धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजन समाज को दिशा देने का सशक्त माध्यम बन रहे हैं.
उद्घाटन समारोह में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ. जे.एन. दास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उन्होंने माँ सरस्वती के समक्ष पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की शैक्षणिक उन्नति और सामाजिक समरसता की कामना की। डॉ. दास ने अपने संबोधन में कहा कि ज्ञान और संस्कार से ही सशक्त समाज का निर्माण होता है. आज आवश्यकता है कि युवा पीढ़ी अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़कर शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र और समाज को मजबूत बनाए. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन सामाजिक एकता को मजबूती देते हैं.
video…
वहीं, विशिष्ट अतिथि बबलू दास ने कहा कि सरस्वती पूजा जैसे आयोजन केवल परंपरा नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी हैं. जब युवा संगठित होकर ऐसे कार्यक्रम करते हैं तो यह स्पष्ट संकेत देता है कि समाज की दिशा सही हाथों में है. उन्होंने समिति के युवाओं को अनुशासन और सामाजिक सेवा के मार्ग पर आगे बढ़ने का आह्वान किया.
कार्यक्रम में टूना सिंह देव, विष्णु गोराई, टुटून दास, मोतीलाल बिसुई, अनिल मुखी, संजय गुप्ता, नितेश गोराई, अरुण ठाकुर, संजीव प्रसाद, सोनू कुमार, संजीव कुमार, रोशन गुप्ता, दिलीप ठाकुर, विक्की प्रसाद, भास्कर कुमार सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता, समिति पदाधिकारी और स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. सभी ने एक स्वर में कहा कि इस प्रकार के आयोजन सामाजिक सौहार्द और सांस्कृतिक पहचान को सुदृढ़ करते हैं. जहां पूरे आशियाना क्षेत्र में सरस्वती पूजा को लेकर उत्साह का माहौल है. समिति द्वारा युवाओं को जोड़ते हुए शिक्षा, संस्कृति और सामाजिक जिम्मेदारी का जो संदेश दिया गया है, वह आने वाले समय में समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा.
















