जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कुचाई प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में शनिवार को सैम (गंभीर तीव्र कुपोषण) एवं मैम (मध्यम तीव्र कुपोषण) श्रेणी के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार के उद्देश्य से ‘शिशु शक्ति’ संवर्धित टेक होम राशन (ए.टी.एच.आर.) वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने की।
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी अभिनव प्रकाश, सांसद प्रतिनिधि मानसिंह मुंडा, जीप सदस्य जींगी हेंब्रम, प्रखंड प्रमुख गुड्डी देवी, बीडीओ साधुचरण देवगम, सीओ सह सीडीपीओ सुषमा सोरेन एवं चिकित्सा पदाधिकारी सुजीत मुर्मू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों, विशेषकर बालिकाओं का स्वास्थ्य सामाजिक विकास की आधारशिला है। उन्होंने बताया कि जिले में नियमित टेक होम राशन (टीएचआर) व्यवस्था के साथ अब ऑगमेंटेड टेक होम राशन (एटीएचआर) कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया गया है, जिससे सैम एवं मैम श्रेणी के कुपोषित बच्चों को अतिरिक्त, संतुलित एवं गुणवत्तापूर्ण पोषण सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि एटीएचआर विशेष रूप से कुपोषित बच्चों की पोषण आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जो नियमित आहार का पूरक बनकर बच्चों के स्वास्थ्य में त्वरित सुधार सुनिश्चित करेगा। उन्होंने संबंधित विभागीय पदाधिकारियों, बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों एवं आंगनवाड़ी सेविकाओं को निर्देश दिया कि पात्र लाभार्थियों की सटीक पहचान, समयबद्ध वितरण एवं सतत निगरानी सुनिश्चित की जाए, ताकि योजना का वास्तविक लाभ लक्षित बच्चों तक पहुंचे।
इसके साथ ही उपायुक्त ने उपस्थित अभिभावकों को बच्चों के पोषण, स्वच्छता एवं नियमित स्वास्थ्य जांच के प्रति जागरूक रहने पर बल दिया और कहा कि इस अभियान की सफलता के लिए समुदाय की सक्रिय भागीदारी अत्यंत आवश्यक है।
वहीं अनुमंडल पदाधिकारी अभिनव प्रकाश ने कहा कि इस उन्नत एवं लक्षित पोषण कार्यक्रम के माध्यम से जिले में कुपोषण की समस्या में उल्लेखनीय कमी आएगी तथा सैम एवं मैम श्रेणी के बच्चों के स्वास्थ्य स्तर में सकारात्मक सुधार देखने को मिलेगा।
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास के प्रति जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है और स्वस्थ, सशक्त एवं समृद्ध भविष्य के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
कार्यक्रम में डीएसडब्ल्यू सुरूची प्रसाद, आशा रानी, डॉ. डिगंबर, जीप सदस्य जींगी हेंब्रम, सांसद प्रतिनिधि मानसिंह मुंडा, प्रखंड प्रमुख गुड्डी देवी, बीडीओ साधुचरण देवगम, सीओ सह सीडीपीओ सुषमा सोरेन, चिकित्सा पदाधिकारी सुजीत मुर्मू, आंगनवाड़ी सेविकाएँ, सहायिकाएँ, माताएँ एवं लाभार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
















