जनसंवाद, जमशेदपुर: श्रीनाथ विश्वविद्यालय, जमशेदपुर के लिए यह गर्व का विषय है कि विश्वविद्यालय के 15 छात्रों का एक साथ देश की प्रतिष्ठित आईवियर कंपनी लेंसकार्ट (Lenskart) में सफल कैंपस प्लेसमेंट हुआ है। इस उपलब्धि से न केवल चयनित छात्रों में बल्कि पूरे विश्वविद्यालय परिसर में हर्ष और उत्साह का माहौल है।
प्लेसमेंट से संबंधित जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट डायरेक्टर श्री सुभोदीप भद्रा ने बताया कि यह प्लेसमेंट ड्राइव वर्चुअल मोड में आयोजित की गई थी, जिसमें विभिन्न चरणों की प्रक्रिया के बाद कुल 15 डिप्लोमा इंजीनियरिंग छात्रों का चयन किया गया।
लेंसकार्ट में चयनित छात्रों में कनक पालित, राजकुमार दुबे, प्रिंस कुमार, मनोज कुमार महतो, रितेश कुमार, कारण कुमार यादव, जाकी अहमद, अविनाश गोप, सार्थ दास, कारण महतो, शशि गोप, मनीष लकड़ा, सोमनाथ प्रसाद शाहदेव, सुमन दत्ता एवं पीयूष सिंह शामिल हैं।
इस उपलब्धि पर श्रीनाथ विश्वविद्यालय के चांसलर श्री सुखदेव महतो ने सभी सफल छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि यह सफलता इस बात का प्रमाण है कि विश्वविद्यालय रोजगारपरक एवं उद्योग-उन्मुख शिक्षा प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। साथ ही उन्होंने प्लेसमेंट सेल की टीम के प्रयासों की भी सराहना की।
वहीं विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. डॉ. एस. एन. सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि लेंसकार्ट जैसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित कंपनी में छात्रों का चयन होना विश्वविद्यालय की गुणवत्तापूर्ण, बहुआयामी और व्यावहारिक शिक्षा प्रणाली को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय आगे भी छात्रों के करियर निर्माण के लिए ऐसे अवसर प्रदान करता रहेगा। इस सफल प्लेसमेंट से श्रीनाथ विश्वविद्यालय की अकादमिक गुणवत्ता और इंडस्ट्री कनेक्ट को एक बार फिर मजबूती मिली है।
























