होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
previous arrow
next arrow
uma1 (2)
previous arrow
next arrow

 

 

भावभीनी विदाई-2026: डी.ए.वी पब्लिक स्कूल, बिष्टुपुर में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को दी गई भावुक विदाई

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

6
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, जमशेदपुर: “विदाई की घड़ी है, हर आंख नम पड़ी है…”—इन्हीं भावनाओं के साथ DAV Public School, Bistupur में वर्ष 2026 के लिए कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों का भावभीनी विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्नेह, संस्कार, सांस्कृतिक उल्लास और भावनात्मक क्षणों का अद्भुत संगम देखने को मिला।

परंपरा के अनुसार समारोह की शुरुआत हवन और डी.ए.वी गान के साथ की गई। इसके पश्चात दीप प्रज्वलन एवं स्वागत नृत्य द्वारा कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया, जिसने पूरे वातावरण को गरिमामय बना दिया। विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों की उपस्थिति से समारोह विशेष रूप से स्मरणीय बन गया।

विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती प्रज्ञा सिंह ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि जीवन और शिक्षा का उद्देश्य केवल व्यक्तिगत उपलब्धियां नहीं, बल्कि निरंतर स्वयं को श्रेष्ठ से श्रेष्ठतर बनाना है। उन्होंने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि परीक्षा में सफलता या असफलता से परे वे सदैव अपने अभिभावकों, गुरुजनों और मित्रों के लिए हीरो बने रहेंगे। चुनौतियों से भरे जीवन में आत्मविश्वास, साहस और मानवीय मूल्यों—सहृदयता, विनम्रता, कृतज्ञता, प्रेम और करुणा—के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।

वरिष्ठ शिक्षिकाएं सुश्री मौसमी भट्टाचार्या एवं श्रीमती अशरफ़ जहां ने भी विद्यार्थियों को आशीर्वचन देते हुए निर्भीक होकर अपने सपनों को साकार करने की प्रेरणा दी।

कक्षा 11वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। बैंड की मधुर धुनों पर दर्शक झूम उठे और माहौल उल्लास से भर गया।

समारोह में विभिन्न श्रेणियों में विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में ऋषिका (XII-H) एवं अभिनव मिश्रा (XII-C), शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए पुष्पा चाकी (XII-H) तथा बेस्ट स्कॉलर के रूप में कला संकाय से प्रज्ञा शर्मा, वाणिज्य संकाय से श्रेयसी धाल और विज्ञान संकाय से पियूष दास को पुरस्कृत किया गया। वहीं मिस डी.ए.वी एवं मास्टर डी.ए.वी प्रतियोगिता में उपविजेता अन्नया राज (XII-H) और आयुष झा (XII-A2) रहे, जबकि विजेता के रूप में संचिता शारदा (XII-A2) और श्रवण धर्मराजन (XII-C) ने स्थान प्राप्त किया।

अंत में सभी विद्यार्थियों को स्मृति-चिह्न प्रदान कर नम आंखों से विदाई दी गई। विद्यालय के हेड बॉय सत्यम दुबे एवं हेड गर्ल प्रज्ञा शर्मा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। यह विदाई समारोह विद्यार्थियों के जीवन की एक अविस्मरणीय स्मृति बनकर हमेशा उनके साथ रहेगा।

 

Leave a Comment