सोशल संवाद/नवादा, नारदीगंज (रिपोर्ट- विकास कुमार): नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार युवक को कार ने जोरदार टक्कर मार दी इस घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया हैl घायल युवक को स्थानीय लोगों के सहयोग से नारदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, बाद में बेहतर इलाज के लिए नवादा रेफर कर दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नारदीगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले के पैराडाइज किराना स्टोर का मालिक का भाई संजीत कुमार पिता उम्र 35 वर्ष अपाचे मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे। इसी क्रम में दरियापुर फोरलेन के समीप इनकी भिड़ंत सामने से आ रही एक तेज रफ़्तार कार से हो गई। घटना के बाद कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया।
इस घटना में युवक घायल हो गया। घायल युवक को स्थानीय लोगों ने नारदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां हाथ और पैर में फ्रैक्चर होने की बात बताई गई है। फ़िलहाल युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है। चिकित्सकों ने युवक को बेहतर इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा है। घटना की सूचना नारदीगंज थाने को दे दी गई है।