आदित्यपुर : रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित, शोभायात्रा के दौरान हथियार पुरी तरह प्रतिबंध, संवेदनशील क्षेत्र जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर, बता दे थाना प्रभारी राजन कुमार ने सभी समितियों से कार्यक्रम को लेकर जानकारी मांगी. इस दौरान उन्होंने बताया कि उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट जिससे शांति भंग होने की आशंका हो उस पर कार्रवाई करने की बात कही.
video….
प्रभारी ने कहा कि किसी तरह की परेशानी हो तो तुरंत अधिकारी के नंबर पर कॉल कर इसकी सूचना दें. शांति पूर्ण तरीके से पूजा पाठ करें और कोई ऐसा आपत्तिजनक पोस्ट ना करें जिससे दूसरे धर्म के लोगो को कोई परेशानी न हो. मौके पर आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह, जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश, तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विशेष कुमार उर्फ बाबू तांती, समाज विज्ञानी रविंद्र नाथ चौबे, पूर्व पार्षद अजय सिंह, भाजपा नेता सुनील श्रीवास्तव, कांग्रेसी नेता रमेश बालमुचू, मंजूर आलम, मोहर्रम अली आदि मौजूद रहे.