आदित्यपुर / Balram Panda : 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अम्बुज कुमार के नेतृत्व में जिले के विभिन्न स्थलों पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अम्बुज कुमार ने 6 एलएफ हरिओम नगर दुर्गा पूजा मैदान, कुलुपटांगा कांग्रेस कैंप कार्यालय, टॉल ब्रिज के पास कुलुपटांगा बस्ती, भाटियाबस्ती सहित अन्य स्थानों पर तिरंगा फहराकर राष्ट्रध्वज को सलामी दी.
इन आयोजनों में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, कांग्रेस कार्यकर्ता और बच्चों की भागीदारी देखी गई। झंडोत्तोलन के उपरांत उपस्थित लोगों के बीच मिठाइयों, चॉकलेट आदि का वितरण कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं साझा की गईं. 6 एलएफ मैदान में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों के बीच कलम, पेंसिल, टॉफी और अन्य शैक्षिक सामग्री का वितरण कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया.
इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अम्बुज कुमार ने कहा, “स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि यह हमारे शहीदों के बलिदान को याद कर उनके सपनों का भारत बनाने की प्रेरणा लेने का दिन है। हमें अपने समाज और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाना चाहिए.” कार्यक्रमों का आयोजन पूरे उत्साह, सौहार्द और अनुशासन के साथ संपन्न हुआ.