जमशेदपुर / Balram Panda: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता, सामाजिक न्याय के मजबूत स्तंभ और हम सबों के अभिभावक श्री राधे प्रसाद यादव जी का आज प्रातः टाटा मुख्य अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. उनके निधन से राजनीतिक और सामाजिक जगत में गहरा शोक व्याप्त है.
अंतिम यात्रा आज दिनांक 1 सितंबर को दोपहर 2:00 बजे उनके एग्रिको स्थित आवास L4-81, क्रॉस रोड नंबर-2 से स्वर्णरेखा बर्निंग घाट के लिए निकलेगी.
राधे प्रसाद यादव जमशेदपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 1995 और वर्ष 2000 में जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़ चुके थे. अपने सादगीपूर्ण जीवन और सामाजिक न्याय की लड़ाई में अग्रणी भूमिका के लिए वे हमेशा याद किए जाएंगे.
राजद के प्रदेश महासचिव सह पूर्वी सिंहभूम प्रभारी श्री पुरेंद्र नारायण सिंह ने शोक संदेश जारी करते हुए कहा, “राधे प्रसाद यादव जी मेरे राजनीतिक गुरु और अभिभावक थे. उनके मार्गदर्शन में मैंने वर्ष 1990 से 2005 तक पूर्वी सिंहभूम में युवा राजनीति में यादगार भूमिका निभाई. जीवन के अंतिम वर्षों तक सामाजिक और राजनीतिक विषयों पर उनसे संवाद करता रहा.”
राजद समेत विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने श्री यादव के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है और उनके योगदान को युगों तक याद रखने की बात कही है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस कठिन समय में संबल दे.















