होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

आदित्यपुर : जिला कांग्रेस कार्य समिति की बैठक आयोजित, संगठन सृजन अभियान को दी जाएगी गति…

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

02 (50)
01 (48)
previous arrow
next arrow

जमशेदपुर / Balram Panda : संगठन सृजन अभियान को गति देने और जिला कांग्रेस कमेटी के नए सिरे से गठन को लेकर सोमवार को एशिया भवन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अम्बुज कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्य समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक डॉ. विश्व रंजन मोहंती, खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा, पीसीसी ऑब्जर्वर सुरेंद्र सिंह, मंज़ूर अंसारी एवं रामाश्रय प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

राहुल गांधी के निर्देश पर हो रहा संगठन पुनर्गठन

डॉ. मोहंती ने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के निर्देश पर झारखंड के सभी जिलों में संगठन को नए सिरे से खड़ा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि संगठन सृजन अभियान के तहत चुने गए जिला अध्यक्षों को विशेष शक्तियां प्रदान की जाएंगी और उनके कार्य प्रदर्शन का मूल्यांकन भी किया जाएगा. उन्होंने जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से संगठन के वर्तमान स्वरूप, स्थानीय मुद्दों एवं अपेक्षाओं को लेकर अलग-अलग मुलाकात की और उनके विचारों को संकलित किया.

दावेदारों को दिया गया निर्धारित फॉर्मेट

डॉ. मोहंती ने बताया कि जिला अध्यक्ष पद के दावेदारों को निर्धारित फॉर्मेट प्रदान किया गया है, जिसे भरकर समय पर जमा करना अनिवार्य होगा. प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि कल से AICC और PCC के ऑब्जर्वर प्रखंड क्षेत्रों का दौरा प्रारंभ करेंगे, जहां वे प्रखंड अध्यक्षों से मिलकर उनके विचारों को भी जानेंगे.

सभी पक्षों की राय के बाद होगा जिला अध्यक्ष का चयन

पीसीसी ऑब्जर्वर सुरेंद्र सिंह और मंज़ूर अंसारी ने स्पष्ट किया कि जिला अध्यक्ष का चयन केवल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ही नहीं, बल्कि सिविल सोसाइटी, मीडिया और अन्य हितधारकों के विचारों को जानने के बाद किया जाएगा.

तीन वर्षों की उपलब्धियों को साझा किया अध्यक्ष ने

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार ने अपने तीन वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों को विस्तार से साझा किया. उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी दी और कार्यकर्ताओं का आभार जताया.

बैठक में सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति

बैठक में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। मुख्य रूप से प्रदेश सचिव सुरेश धारी, उपेंद्र शर्मा, गोपाल प्रसाद, प्रमोद सिंह, देबू चटर्जी, छोट राय किस्कू, अब्धेश सिंह, नगर अध्यक्ष राहुल यादव, गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश तिवारी, कोंडो कुम्भकार, फागू सिंह मुंडा, सुनील सिंह, संगीता प्रधान, राणा सिंह, सिधेश्वर उपाध्याय, धर्मेंद्र वत्स, झरना मन्ना, जगदीश चौबे, कुणाल राय, तसलीमा मलिक, राजाराम महतो, जमील अशरफ, बबन तस्लीम, नौशाद, उज्ज्वल एल.बी. सिंह, कुमार रुकैया खातून, मिसर बंसरिया, बिपत तारिणी महतो समेत बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment