आदित्यपुर / Balram Panda: नगर निगम के पूर्व बड़ा बाबू की नतिनी आद्या सिंह ने एनडीए की परीक्षा में 136 रैंक हासिल कर आदित्यपुर का नाम रौशन किया है. आद्या ने अपनी स्कूली शिक्षा शेन इंटरनेशनल स्कूल कांड्रा से पूरी की है. आद्या के इस उपलब्धि पर आदित्यपुर के कल्पनापुरी रोड नंबर 6 निवासी अरविंद सिंह को बधाइयां मिल रही हैं.
मालूम हो कि आद्या की नानी और श्री सिंह की पत्नी श्रीमती शशिकला देवी एक जानी- मानी शिक्षिका है, जबकि मां शशि रेखा भी शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी हैं. आद्या नेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी भी रह चुकी है. उसके इस उपलब्धि पर उसके पूरे परिवार में हर्ष व्याप्त है.