आदित्यपुर / Balram Panda: नगर निगम वार्ड संख्या 18 स्थित राम मडैया बस्ती छठ घाट समिति परिवार की ओर से छठ महापर्व के पावन अवसर पर व्रतियों एवं श्रद्धालु जनों का हार्दिक अभिनंदन किया गया. समिति के सदस्यों ने घाट पर पहुंचकर व्रतियों के बीच पूजा सामग्री, चाय एवं बिस्किट का वितरण किया.
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी समिति द्वारा घाट की साफ-सफाई, सुंदर सजावट, प्रकाश व्यवस्था एवं सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी निभाई जा रही है ताकि श्रद्धालु निश्चिंत होकर आस्था का यह महान पर्व मना सकें। समिति का उद्देश्य केवल सेवा ही नहीं, बल्कि समाज में एकता, स्वच्छता और सहयोग की भावना को मजबूत करना है.
समिति के सदस्यों ने बताया कि छठ मइया की कृपा से यह पर्व भक्ति, सौहार्द और समाजसेवा का प्रतीक बन गया है. सभी से आग्रह किया गया कि घाट की स्वच्छता बनाए रखें और एक-दूसरे की मदद कर इस पावन पर्व को मिलजुलकर मनाएं.
समिति परिवार के सदस्य:
किशन सोनकर, जितेन्द्र सिंह, रवि सोनकर, आकाश सोनकर, अजित सिंह, आकाश लोहार, देव कुमार, देवा लोहार.
















