आदित्यपुर / Balram Panda: कड़ाके की ठंड को देखते हुए जय श्री राम इंसानियत संस्था की ओर से जरूरतमंदो के बीच कंबल का वितरण किया गया. दो दिवसीय कंबल वितरण कार्यक्रम के साल के पहला दिन खड़कई ब्रिज, जुगसलाई, साकची, गोलपहाड़ी, टाटा नगर स्टेशन आदि जगहों पर देर रात्रि में जरूरतमंद लोगो को कंबल दिया गया. संस्था ने हर साल के भाती एक जनवरी को शहर के विभिन्न इलाकों में संस्था द्वारा कंबल एवं गर्म कपड़े वितरण किए जाएंगे.
वहीं, संस्था के अध्यक्ष गणेश प्रमाणित ने कहा कि तापमान में लगातार गिरावट हो रही है, इन हालातों में बिना गर्म कपड़ों के रह पाना बेहद मुश्किल है. संस्था के इस प्रयासों से उन लोगों को बड़ी राहत मिलती है, जो इस मौसम में गर्म कपड़े खरीदने में सक्षम नहीं है. श्री प्रमाणिक ने कहा कि क्षेत्र में कई स्थानों पर जरूरतमंदों के बीच गर्म कंबलों का वितरण किया. जहां 100 से भी ज्चादा लोगों को कंबल प्रदान किए गए.
अभियान में अध्यक्ष गणेश प्रमाणिक, अरुण यादव, मिश्रा जी, मोनू, कुणाल गोराई, रवि शंकर, आशीष, गोलू कुमार, रवि घोष आदि संस्था के लोग शामिल रहे.