आदित्यपुर / Balram Panda: घाटशिला विधायक सोमेश सोरेन का सरायकेला-खरसावां जिले में आगमन झामुमो के लिए संगठनात्मक मजबूती का स्पष्ट संकेत बनकर सामने आया. इमली चौक स्थित झामुमो कार्यालय में जिले के सक्रिय युवा नेता भुगलु सोरेन उर्फ डब्बा सोरेन के नेतृत्व में विधायक का गुलदस्ता भेंट कर जोरदार स्वागत किया गया.
स्वागत कार्यक्रम में झामुमो के आंदोलनकारी शेख हुसैन, युवा नेता दीपक कुमार सिंह, गणेश हेंब्रम, सुभाष मोदी, करण, गोलू गुप्ता, राजू वर्मा, चंचल महतो, नयन कैबर्त, विकाश तिवारी, मोहम्मद इनूस सदर, गुरमीत सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान संगठन की एकजुटता और जमीनी पकड़ को मजबूती देने का संदेश साफ तौर पर दिया गया.

इस मौके पर विधायक सोमेश सोरेन ने शहीद रतिलाल महतो की जयंती पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि झामुमो शहीदों के बलिदान और संघर्ष की विरासत पर खड़ी पार्टी है. उन्होंने कहा कि पार्टी की ताकत कार्यकर्ता हैं और आने वाले समय में जनता के अधिकारों की लड़ाई और तेज की जाएगी.
विधायक ने संकेतों में कहा कि झारखंड के आदिवासी-मूलवासी, पिछड़े और अल्पसंख्यक समाज के हितों से समझौता करने वाली ताकतों के खिलाफ झामुमो निर्णायक संघर्ष के लिए तैयार है. उन्होंने युवाओं से संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने का आह्वान किया.
वहीं युवा नेता भुगलु सोरेन ने कहा कि झामुमो आज भी आंदोलन से निकली पार्टी है और सत्ता में रहते हुए भी जनता की आवाज बनी हुई है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिले में संगठन विस्तार और जनसंघर्ष को नई धार देने के लिए युवा कार्यकर्ता पूरी तरह तैयार हैं.
कार्यक्रम के दौरान पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल रहा, वहीं यह संदेश भी साफ गया कि सरायकेला-खरसावां में झामुमो आने वाले राजनीतिक संघर्षों के लिए पूरी तरह सक्रिय और संगठित है.















