आदित्यपुर / Balram Panda : समाजसेवी सह अध्यक्ष ज्ञान्वी देवी के नेतृत्व में उगता भारत महिला विकास सहयोग समिति का सावन महोत्सव आज आदित्यपुर-2 के मार्ग संख्या 13-14 स्थित सामुदायिक भवन में संपन्न हुआ. इस दौरान अंताक्षरी, मेहंदी व डांस प्रतियोगिता सहित रंगारंग कार्यक्रम भी हुआ. जिसका उपस्थित महिलाओं ने भरपूर लुत्फ उठाया. इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान भोले शिव शंकर की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया.
इस अवसर पर लीलावती देवी, प्रतिभा तिवारी, रेणु मिश्रा, सोनी सिंह, पूनम शर्मा, टुनमुन, गायत्री शर्मा, रीना सिंह, पूनम सिंह, सुनीता देवी, सुमित्रा पात्रा, करुणलता मिश्रा आदि महिलायें उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन ज्ञान्वी देवी ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन इन्द्रजीत तिवारी ने किया.