आदित्यपुर / Balram Panda : जिला स्वास्थ्य समिति के सहयोग से आदित्यपुर स्थित साईं नर्सिंग होम में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया. शिविर का उद्देश्य सरायकेला जिले में रक्त की कमी को दूर करना और लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना था.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह उपस्थित थे. उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रक्तदान मानवता का सबसे बड़ा पुण्य कार्य है. उन्होंने कहा कि साईं नर्सिंग होम क्षेत्र का सबसे पुराना और भरोसेमंद स्वास्थ्य संस्थान है, जहां दूर-दराज़ से मरीज इलाज के लिए आते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में साईं नर्सिंग होम को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है, ताकि क्षेत्रवासियों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं मिल सकें.
शिविर के दौरान रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए और निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की सुविधा भी दी गई. कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने सभी रक्तदाताओं की सराहना करते हुए समाज के अन्य लोगों से भी रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की.
इस अवसर पर डॉ. लक्ष्मी कुमारी, प्रभारी, स्वास्थ्य उपकेंद्र आदित्यपुर, साईं नर्सिंग होम के संस्थापक सीताराम अग्रवाल और मुख्य संचालक संदीप अग्रवाल भी मौजूद रहे